Faridabad NCR
देसी पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी को पुलिस थाना BPTP की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना BPTP की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को एक देसी पिस्टल व एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 25 अप्रैल को पुलिस थाना BPTP की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी हरेश्वर वासी किशोरपुर, पलवल हाल हैबिटेट सोसाइटी, सेक्टर-78 फरीदाबाद को BPTP चौक से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है। जिसके खिलाफ थाना BPTP फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने दोस्त वासी पलवल से पिस्टल लेकर आया था। आरोपी फरीदाबाद में जिम ट्रैनर का काम करता है।
आरोपी से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुछताछ के बाद आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।