Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेंट्रल व अपराधियों के बीच मुठभेड़, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी, तीनों आरोपी काबू

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 27 अप्रैल को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने मुठभेड़ के बाद 3 आरोपियों को धर दबोचा है।
महेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, बल्लबगढ़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम गस्त पर थी, जिनको गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सुनील @ सीटू, गोलू व जोगिंदर @ शूटर अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 63 मौजूद है, सूचना पर कार्रवाही करते हुए पुलिस टीम मौका पर पहुंची और अपराधियों को सरेंडर करने बारे कहा परंतु अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग करते हुए उनको चेतावनी दी परंतु अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग जारी रखी। जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की तथा इस जवाबी कार्रवाई में आरोपी सुनील @ सीटू, गोलू व जोगिंदर @ शूटर को पैर में गोली लगी। जिनको काबू करके सिविल अस्पताल फरीदाबाद में भिजवाकर इलाज कराया गया। मौका पर आरोपियों से एक पिस्टल 32 व दो देसी कट्टा तथा तीन कारतूस बरामद हुए। घटनास्थल पर आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली के 9 खोल बरामद हुए हैं।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि करीब डेढ़ साल पहले पवन जाट वासी आदर्श नगर ने सुनील @ सीटू के साथ झगड़ा किया था, जिसमें सुनील @ सीटू को चोटें आई थी। इसी का बदला लेने के लिए तीनों पवन जाट की हत्या करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने त्वरित से कार्रवाई करते हुए उनके मंसूबे को नाकाम कर मुठभेड़ के बाद काबू किया है।