Faridabad NCR
ATM कार्ड फ्रॉड करने के मामले मे 7 साल से फरार चल रहे आरोपी को क्राईम ब्रांच AVTS ने कि टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दिसंबर 2018 में पुलिस थाना सेक्टर 58 मे लक्ष्मण वासी गाँव करनेरा फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह 9 दिस्मबर 2018 को राजीव कॉलोनी स्थित SBI ATM पर पैसे निकलवाने आया था, ATM पर उसके साथ एक लडका खडा था, जिसने उसका ATM लेकर कहा कि वह पैसे निकालने में मदद करता है, फिर उसने शिकायतकर्ता का ATM कार्ड दो-तीन बार ATM के अंदर दिया तथा जाते वक्त धोखे से दुसरा ATM दे दिया तथा अपने दो अन्य साथियो के साथ मोटरसाईकिल पर बैठ फरार हो गए। जिस संबंध मे थाना सेक्टर 58 मे संबंधित धाराओ मे मामला दर्ज किया गया है
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच AVTS ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए योगेन्द्र(35) वासी गांव घाघोट पलवल को उसके गॉव से गिरफ्तार किया है
पुछताछ मे बतलाया कि आरोपी नशा करने का आदी है वारदात मे प्रयोग मोटरसाईकिल आरोपी योगेन्द्र(35) की थी।
आरोपी पर पुर्व में झगडे व ATM धोखाधड़ी समेत कुल 3 मामले दर्ज है
मामले मे मुख्य आरोपी विजय को 2018 मे ही गिरफ्तार कर लिया था तथा तीसरे आरोपी की तलाश क्राईम ब्रांच AVTS द्वारा कि जा रही है