Faridabad NCR
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में डीएलएसए फरीदाबाद द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 01 मई। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), फरीदाबाद द्वारा श्रमिक समुदाय के अधिकारों एवं कल्याण से संबंधित जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रितु यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर फरीदाबाद जिले के प्रमुख श्रमिक क्षेत्रों में तीन विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जो निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित हुए:
1. लेबर चौक, बल्लभगढ़
2. लेबर चौक, बड़खल फ्लाईओवर
3. लेबर चौक, सेक्टर 14-15, फरीदाबाद
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा संपन्न किया गया। इसके उपरांत “शिवालिक प्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड”, सेक्टर 6, फरीदाबाद के सहयोग से श्रमिकों के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रितु यादव द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने श्रमिकों को मजदूर दिवस का इतिहास और इसके महत्व के बारे में संबोधित किया। उन्होंने इन शिविरों के माध्यम से श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं एवं न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की।
यह रैली शिवालिक प्रिंट्स कंपनी के गेट नंबर 2 से गेट नंबर 3 तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में कई अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से शिवालिक प्रिंट्स प्रा. लि. प्रबंधक अनिल कुमार, सहायक श्रम आयुक्त अनुज, श्रम निरीक्षक सुनील यादव, मुख्य रक्षा अधिवक्ता रविंदर सहित अन्य औद्योगिक प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह आयोजन श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें विधिक सहायता से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ। डीएलएसए, फरीदाबाद का यह पहल श्रमिक वर्ग को न्याय प्रणाली से जोड़ने और उनके जीवन स्तर को सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम रहा।