Faridabad NCR
फर्जी जीपीए व विक्रेता खड़े कर धोखे से बेची जमीन, तीन लोगों पर मामला दर्ज

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फर्जी मुख्तयारनामे से आगे जमीन बेचने पर सेक्टर-12 सेंट्रल थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव बादशाहपुर फरीदाबाद निवासी रोहताश पुत्र समय सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में उसने नीना भाटिया और एसडी मनचंदा से गांव पलवली के रकबे में 60 वर्ग गज जमीन खरीदी थी, जिस पर उसने एक दुकान व कार्यालय बनाया हुआ है। उसी जमीन को कुछ लोगों ने फर्जी मुख्तयारनामे से माता अमृतानंद हॉस्पिटल को बेच दिया। जब इस पूरे मामले की तहकीकात की गई तो पता चला कि अमित सिंगला पुत्र पूरन लाल निवासी मकान नंबर 265, फ्रेंडस कालोनी, सेक्टर-20 फरीदाबाद, रविंदर कुमार पुत्र स्व. श्री बंसा राम निवासी गांव पावटा मोहब्ताबाद फरीदाबाद और प्रेम सैनी पुत्र स्व. रोशन लाल सैनी निवासी मकान नं. 11/13, घड़ी मोहल्ला, ओल्ड फरीदाबाद ने मिलीभगत करके एस.डी. मनचंदा और श्रीमती नीना भाटिया के जाली हस्ताक्षर करके फर्जी आदमियों के जरिए उक्त प्रापर्टी को धोखे से अमृता हॉस्पिटल को बेच दिया। इस षडयंत्र का खुलासा होने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी और उक्त शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू आर्थिक अपराध शाखा ने तफ्तीश की और उसके बाद थाना सेंट्रल पुलिस ने 1 मई, 2025 को तीनों आरोपियों अमित सिंगला, रविंदर कुमार और प्रेम सैनी के खिलाफ एफआईआर नंबर 116 धारा 120बी, 420, 219, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।