Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 मई। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में सीनियर सिटीजन फोरम के साथ एक इंटरएक्टिव हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यूरोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता और ऑर्थोपेडिक विभाग के चेयरमैन डॉ. युवराज, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश कोहली और फिजिशियन डॉ. मुकुंद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने
वरिष्ठ नागरिकों में स्वस्थ जीवनशैली, बढ़ती उम्र के साथ होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति जागरुक किया गया।
वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रोहित गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ती उम्र के साथ अनेक प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनमें न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर प्रमुख हैं। इनमें डिमेंशिया, पार्किंसन रोग, स्ट्रोक और न्यूरोपैथी जैसी समस्याएं शामिल हो सकती हैं, जो उनके जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करती हैं। समय पर जांच और उचित इलाज से इन बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है।
वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. युवराज कुमार ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ बुजुर्गों में अनेक प्रकार की बीमारियां बढ़ने लगती हैं, जैसे घुटनों में दर्द, हड्डियों का कमजोर होना (ऑस्टियोपोरोसिस), जोड़ो का घिसना (ऑस्टियोआर्थराइटिस) आदि। इनसे बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और डॉक्टर की सलाह के अनुसार जीवनशैली अपनाना बेहद जरूरी है।
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश कोहली और फिजिशियन डॉ. मुकुंद ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहना चाहिए, क्योंकि बढ़ती उम्र में हृदय और अन्य शारीरिक समस्याओं का खतरा अधिक होता है।
कार्यक्रम के लोगों ने डॉक्टरों से सवाल जवाब किए और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।