Faridabad NCR
दिव्यांगों की सहायतार्थ डांस प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 मई। दिव्यांगों की सहायतार्थ डांस प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सैक्टर-31 एसआरएस टॉवर स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट एवं भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता यशपाल शर्मा, डा. धर्मेन्द्र नांदल, मनीष मिश्रा द्वारा की गई। जबकि मंच का संचालन संजीव कुशवाहा, रानी खान, अरूणा ने किया। डांस प्रतियोगिता में जज के रूप में दिल्ली से आए डायरेक्टर एवं कोरियाग्राफर मोक्ष वर्मा व कास्टिंग डायरेक्टर एवं कोरियाग्राफर ममता दिलावरी ने जजमेंट दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी युगल मित्तल, विशिष्ट अतिथि के रुप में ब्राह्मण समाज से श्याम सुन्दर कौशिक, के बी दूबे, लायक राम शर्मा, पूर्व क्रिकेटर संजय भाटिया, उद्योगपति तरूण लाम्बा, रजनीश, अरूण मिश्रा, मुकेश कौशिक, एमएएफ के महासचिव रमणीक प्रभाकर, शिक्षाविद् राजेश मदान, विमल पाल, अमित जैन, भारत भूषण शर्मा, अमन अग्रवाल, शोभित आजाद, मॉडल एवं डा.विंध्या गुप्ता, डा. सुरेन्द्र दत्ता, डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल, एडवोकेट संदीप सेठी, पंकज पाराशर, हरीश कुमार गर्ग, तजेन्द्र मलिक, ब्रजमोहन सैनी, दीपक गेरा, सचिन कथूरिया, चन्द्रभान शर्माए तरसेम शर्माए भुवन चतुर्वेदीए प्रदीप गुप्ताए अशोक डी स्टारए नरेन्द्र जैन, लाखन सिंह लोधी, कुलदीप लाम्बा, राकेश भाटिया, मामेन्द्र शर्मा, नवीन चौधरी, दिनकर नागर, मामचंद भड़ाना प्रधान सहित अन्य लोगों ने शिरकत की।
इस मौके पर सतपाल खत्री, मिथलेश मिश्रा, अजय वर्मा, जय कुमार गोला, मनजीत सिंह, साहिल ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों (सब जूनियर) श्रेणी में प्रथम नव्या, द्वितीय मनशा, तृतीय जानवी, 7 से 13 वर्ष तक की जूनियर श्रेणी में प्रथम जागृति, द्वितीय रक्षिता, तृतीय आन्या, 14 से 21 वर्ष तक की सीनियर प्रथम तूलिका, समूह नृत्य जूनियर श्रेणी,प्रथम हंगर डांस ग्रुप को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र भेंट किए गए।