Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 मई। अक्षय तृतीया एवं गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मां ज्वाला देवी मंदिर से प्रारंभ हुई “भक्ति-शक्ति यात्रा” सोमवार को फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुजनों और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यह यात्रा नौ प्रांतों से होते हुए मध्यप्रदेश के पशुपतिनाथ घुरेल मंदिर तक जाएगी।
पथवारी मंदिर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि “मंदिर केवल पूजा-पाठ के स्थल नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति के संवाहक और सामाजिक शक्ति के केंद्र हैं। इतिहास में मुगलों सहित अनेक विदेशी आक्रांताओं ने मंदिरों को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन मंदिर आज भी हमारी आस्था की नींव बने हुए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि हर गांव, हर शहर में मौजूद मंदिरों को फिर से सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बनाना समय की आवश्यकता है।
यात्रा के संयोजक और शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के संयुक्त महामंत्री योगी अनूप नाथ ने जानकारी दी कि यह यात्रा हिमाचल प्रदेश की आदि शक्ति मां ज्वाला देवी की अखंड ज्योति के साथ लगभग 2,000 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है, जिसका समापन मध्यप्रदेश के श्री पशुपतिनाथ मंदिर में ज्योति प्रज्वलन के साथ होगा। उन्होंने कहा कि मां ज्वाला देवी की ज्योति प्राणी मात्र के कल्याण, रोग-शोक, चिंता, दरिद्रता और शत्रु बाधा से मुक्ति का प्रतीक मानी जाती है।
योगी अनूप नाथ ने कहा कि यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक जागरण है। नाथपंथ के आदि गुरु गोरखनाथ जी की स्मृति में निकाली जा रही यह यात्रा समाज में आत्मबल, समरसता और सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रही है। “हर मंदिर को सामाजिक नवजागरण का केंद्र बनाकर दो घंटे मंदिर के नाम, राष्ट्र निर्माण के काम अभियान से जोड़ने की आवश्यकता है।”
कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल,सह-संयोजक सतीश गर्ग, संरक्षक मुकेश बंसल, दिनेश बंसल,मनोज बंसल, पूरण सैनी,प्रवीण, इशांक कौशिक,पंकज सिंगला,पार्षद सचिन शर्मा, पार्षद विनोद भाटी, व्रिजेश, केशव, पवन गर्ग, दिपक मंगला, चंदर सैनी,अशोक कुकरेजा, राजीव सिंगला,किरण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।