Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 11 अप्रैल को सकुना देवी वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद का मोबाईल फोन सब्जी मण्डी खेडीपुल पर गिरकर गुम हो गया था। जिसको पुलिस थाना खेडीपुल की टीम ने CEIR पोर्टल के माध्यम से तलाश कर असल मालिक के हवाले किया। जिसने अपने खोये हुए मोबाइल फ़ोन को वापस पाकर ख़ुशी जाहिर करते हुए फरीदाबाद पुलिस का दिल से धन्यवाद किया और पुलिस विभाग के इस कार्य की सराहना की।
पूर्व में भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन को ढुढ़कर उनके मालिको तक पहुंचाए गए हैं।