Faridabad NCR
टेलिग्राम टास्क के माध्यम से ठगी के करने के मामले में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लबगढ़ ने की कार्रवाई

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना बल्लबगढ में दयालपुर वासी एक महिला ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलिग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए ठगों द्वारा एक लिंक भेजा गया। जिसपर उसने अकांउट खोला गया और उसे टास्क दिये गये और कुछ टास्क के बाद उसे दुसरे ग्रुप से जोडा गया, जहां पर उसे पैड टास्क करने थे। ग्रुप में जुडे दूसरे लोगों का लाभ देखकर वह लालच में आ गई और उसने भी टास्क देने बारे बोला। पहले शिकायतकर्ता ने 10,000/-रू का टास्क करके 14,000/-रू निकाल लिये। जिसके बाद लालच में आकर उसने टास्क के लिए विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1,47,000/-रू ठगों के पास भेज दिये, जिसके बदले उसे काई पैसा वापिस नही दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विकाश वासी गाँव फिटकाशनी, जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी विकाश जोधपुर में लकडी की फैक्टरी में सुपरवाईजर का काम करता है और उसने गुलाब राम का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। इस खाता में ठगी के 90 हजार रूपये आये थे। अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।