Faridabad NCR
क्रेडिट कार्ड फ्राड के मामले में साइबर थाना NIT ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना NIT में NIT वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 10 जुलाई 2024 को उसके पास ठगों का कॉल आया और बताया कि इंडस्लैण्ड बैंक से बोल रहे है तथा इंश्योरेंस के लिए पेमेंट करने की बात कही। जिसके बाद ठगों ने उसे इंडस्लैण्ड बैक एप की सेंटिग चैंज करने को कहा और इसके बाद उसका फोन हैक हो गया। उसके फोन पर एक OTP आया और उसके खाता से 2,03,302/- रूपये कटने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अब्दुल वहीद वासी गांव सुखपुरी फिरोजपुर झिरका व साहिल वासी गांव टुण्डलाना, पुन्हाना, मेवात को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे, उन खातों का डेबिट कार्ड साहिल के पास रहता था। आरोपी अब्दुल वहीद ने अपने खाता पर स्वाइप मशीन ले रखी थी और वह मशीन साहिल को दे रखी थी। साहिल डेबिट कार्ड से मशीन पर स्वाइप करता था और आरोपी अब्दुल वाहिद के खाते में ठगी का पैसा आता था। इसके उपरांत अब्दुल वहीद पैसे निकलवा कर साहिल को देता था तथा साहिल आगे ठगों के पास पैसे भेजता था।
आरोपियों को अधिका पुछताछ के 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।