Faridabad NCR
शेयर मार्केट में निवेश कर, मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले मे साइबर थाना NIT की टीम ने 2 आरोपियों को दबौचा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर ठागों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में शेयर मार्केट में निवेश करा मुनाफा कमाने के एक मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामला में जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना NIT में साऊथ एंड अपार्टमेंट, चार्मवुड विलेज सुरजकुंड रोड फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसको एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा गया, जहां इंवेस्टमेंट की टिप्स दी जाती थी। शिकायतकर्ता ने भी इंवेस्टमेंट करने को कहा। इसके बाद उसने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 6,16,001/-रू ठगों के खाता में भेजे। जिस निवेश के बदले में शिकायतकर्ता को पैसा वापिस नही दिया गया। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होनें अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी विजेन्द्र वासी ढाणी पलवाली, नीमका थाना हाल रिद्दी सिद्दी नगर, जयपुर व मनोज वासी ढाणी पलवाली, नीमका थाना, राजस्थान को मालपुरा, जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी खातों को ऑपरेट करते थे। ये खाताधारको के खाता से लिंक फोन नम्बर को अपने पास रखते थे और खाता में आये पैसों को ठगों के पास भेज देते थे।
अधिक पुछताछ के दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।