Faridabad NCR
रयान इंटरनेशनल स्कूल मे इनवेस्टिचर समारोह का आयोजन किया गया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : यह भविष्य के वैश्विक नेताओं को तैयार करने की दृष्टि के अनुरूप है, जैसा कि संस्थापक अध्यक्ष डॉ. ए. एफ. पिंटो द्वारा कल्पित किया गया और प्रबंध निदेशक मैडम ग्रेस पिंटो द्वारा निरंतर आगे बढ़ाया गया। रयान इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने १४ मई, २०२५ को अपने इनवेस्टिचर समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ किया। इस अवसर की शोभा बढ़ाई मेजर जनरल सुधीर कुमार दत्त ने, जो एक प्रतिष्ठित सैन्य अधिकारी हैं और जिन्होंने भारतीय सेना में ३७ वर्षों तक सेवा दी है। विद्यालय की परंपरा को बनाए रखते हुए, समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण के साथ हुई, जो विकास और समर्पण का प्रतीक है। प्राचार्या सुश्री पीया शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत एक पौधा भेंट करके किया।
समारोह की शुरुआत बाइबल पाठ और प्रार्थना गीतों से हुई, जिससे वातावरण में पवित्रता और शांति की अनुभूति हुई। यह क्षण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत गर्व का था, जब उन्हें बैज और स्कार्फ प्रदान किए गए, जो उनके नेतृत्व के नए सफर की शुरुआत का संकेत थे। इसके बाद मुख्य अतिथि मेजर जनरल दत्त ने विद्यार्थियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिससे उनमें अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने की प्रेरणा जागृत हुई।
दिविषा कहैर को स्कूल की अध्यक्ष, तनवीन कौर को प्रधान मंत्री, और आयुषी सिंह को छात्र संसद की स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि विद्यालय किस प्रकार जिम्मेदार नागरिकों को गढ़ने में भूमिका निभाते हैं, और उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे साहस और प्रतिबद्धता के साथ अपने सपनों का पीछा करें। उन्होंने अपने जीवन के कुछ अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
प्राचार्या ने अपने संबोधन में नव-निर्वाचित परिषद को बधाई दी और उन्हें यह स्मरण कराया कि उन्होंने जिस कठिन चयन प्रक्रिया से गुज़र कर यह पद प्राप्त किया है, वह उनके कर्तव्यों की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने मुख्य अतिथि और अभिभावकों का समारोह में पधारने हेतु धन्यवाद भी व्यक्त किया। समारोह का समापन नव-नियुक्त प्रधान मंत्री द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों वर्गों के छात्र प्रतिनिधि आत्मविश्वास, गर्व और जिम्मेदारी की भावना के साथ समारोह स्थल से प्रस्थान करते देखे गए।