Faridabad NCR
डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक द्वारा संचालित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेडरी स्कूल का बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परिक्षा में प्रेंशी ने पहला, नीतू ने दूसरा और संदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा प्रिंस, अमन, कोमल, गुंजन, रचना, आशीष, दीपक, विजय यादव, अमित ने भी बेहतर अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों द्वारा बेहतर परिणाम हासिल करने पर मंदिर व स्कूल के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने सभी बच्चो को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का आधार होती है और डा. अनिल मलिक स्कूल का उद्देश्य वाजिब दामों पर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना है और विद्यालय अपने इस लक्ष्य को पूरा भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाने वाले बच्चे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़े और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करे। विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर डा. राजेश भाटिया ने नीतू भाटिया क्लास टीचर, एस.एस.टी की टीचर सुमन अरोड़ा, हिंदी टीचर नीलम सचदेवा, अकाउंट्स टीचर विकास शर्मा, अंग्रेजी टीचर संदीप कौर, गणित टीचर रेखा जोहरा, प्रिंसिपल निशि अदलखा व सोनिया अरोड़ा को भी बधाई दी और उनके प्रयास की भी जमकर सराहना की। इस मौके पर नेहा चौहान, इंदु देशवाल, अशोक बैंसला, मोनिका शर्मा, शोभा शर्मा, मान्या रतड़ा, अनु भाटिया, परवेश भाटिया, रजनी खस, हर्षिता, चाहत, नीतू, सुनीता गागर, सीमा भाटिया, रेखा वाधवा, शालू अरोड़ा अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।