Faridabad NCR
क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने पर ठगी, साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कॉलिंग करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, रूद्रप्रयाग उत्तराखंड में था छिपा हुआ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने मुख्य आरोपी सौरभ(27) को रूद्रप्रयाग उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर 4 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नम्बर से कॉल आया जिसने स्वंय को इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया तथा क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का हवाला देकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने तथा उस एप्लीकेशन में क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने को कहा। इसके बाद शिकायतकर्ता के पास एक OTP आया। जिसको एप्लीकेशन मे भर दिया था और फिर शिकायतकर्ता के बैंक एकाउंट से दो ट्रांजेक्सन के माध्यम से 1,49,728 रुपये कट गए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आरोपी सौरभ(27) वासी ग्राम चंदलिका मेदपुरा सुल्लान बिजनोर उ0प्र0 को रुद्रप्रयाग उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।
आरोपी सौरभ से पुछताछ मे सामने आया कि वह बैंक अधिकारी बनकर लोगो के पास कॉल करता था तथा जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे, उन खातो को भी मैनेज करता था। खातो मे आये पैसो को ATM के जरिए निकालने का काम आरोपी आलोक को दे रखा था। सौरभ ने B.sc की पढाई की हुई है। उसको पता चल गया था कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है इसलिए वह रूद्रप्रयाग उत्तराखंड में छिपा हुआ था।
मामले में अनुज (खाताधारक) व आलोक को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सौरभ को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।