Faridabad NCR
टेलिग्राम टास्क से 5,29,800 /-रू की ठगी, साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने थाना साइबर सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास फोन पर कॉल आया और पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। फिर ठगो द्वारा शिकायतकर्ता को टेलिग्राम टास्क पूरा करके पैसे दोगुना करने का लालच देकर 5,29,800 /-रू विभिन्न ट्रांजेक्सन के माध्यम से खातों में डलवा लिये तथा टास्क पूरा होने के बाद शिकायतकर्ता के पास कोई पैसा वापिस नही भेजा। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि थाना साइबर सैंट्रल की टीम ने आरोपी स्वरुप(25) वासी जोधपुर, राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी स्वरुप खाते मैनेज करने का काम करता था। जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे उन खातों के लिंक मोबाइल नंबर SIM उनके पास थी। वह खातों मे आए पैसो को ठगो द्वारा बताए गये खातो मे ट्रांसफर करता था। आरोपी B.A पास है तथा एक प्राईवेट नौकरी करता है।
मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुके है। आरोपी को माननीय न्यायलय मे पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।