Faridabad NCR
सरकार के पोर्टल पर प्रॉपर्टी को स्व-प्रमाणित करने के लिए घर बैठे पोर्टल पर करें लॉगिन : सलोनी शर्मा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लाभकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन के कार्य में नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में निगम की टीम लगातार घर घर जाकर प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन का कार्य कर रही है।
लेकिन शहरवासी स्वयं भी अपनी प्रॉपर्टी को स्व – सत्यापित कर सकता है उसके लिए सरकार द्वारा पूरी डिटेल से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से समझाया गया है।
नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने स्थानीय निवासियों को अपील की है कि वह अपनी संपत्ति को स्वयं प्रमाणित घर बैठे ही कर सकते हैं, उसके लिए उन्हें अपने इंटरनेट ब्राउज़र और वेबसाइट https://property.ulbharyana.gov.in/खोलनी होगी और लॉगिन करना होगा साथ ही जिस नंबर के माध्यम से उपयोग करता ने लॉग इन किया है समस्त जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी दी की पोर्टल पर लोगिन करने के बाद विवरण देखते हुए सेल्फ सर्टिफाइड यानी स्वयं प्रमाणित करें पर क्लिक करना होगा , साथ ही इस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर भी लिंक कर सकते हैं उसके बाद नगर निगम पोर्टल की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ घर बैठे ही उठा सकते हैं।
जिसमें प्रॉपर्टी टैक्स सहित अन्य किसी भी प्रकार के विकास शुल्क इत्यादि की स्थिति शामिल है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से यह कार्य लगभग सभी वार्ड कॉलोनी और सेक्टर में चला हुआ है लेकिन आमजन भी पोर्टल के माध्यम से इस कार्य को स्वयं भी घर बैठ कर सकता है।