Faridabad NCR
मौजूदा सरकार ईमानदारी से जन सेवा में एक एक रुपया और समय खर्च करने में जुटी : कृष्ण पाल गुर्जर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 मई। भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर आज नंगला पार्ट-1 में आनंद ज्योति आश्रम व छत्तर सिंह वाला तक आरएमसी रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर बुजुर्गों के हाथों से नारियल तुड़वाकर विकास कार्यो का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2026 तक एनआईटी क्षेत्र पेयजल समस्या मुक्त होगा। इस दौरान उनके साथ एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र की मुख्य समस्याओ पर मौजूदा सरकार में काफी हद तक निवारण किया गया है। एनआईटी के हर घर में पीने के पानी के लिए स्वच्छ जल यमुना से आएगा जिसके लिए मंजूरी मिल गयी है जिससे भविष्य में कभी लोगो को पीने के पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। इसके लिए लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए पास करा लिए है जिससे की बूस्टर का निर्माण कार्य करवाया जाएगा और एनआईटी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या खत्म हो जाएगी यह बूस्टर 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे एनआईटी क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम को रिपेयर कर दुरुस्त करने का काम भी बजट मंजूरी के साथ शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह बिजली आपूर्ति की समस्या न हो इसके लिए खेड़ी में पावर हाउस बनकर तैयार है जहां अंडर ग्राउंड्स केबल लगा दी है जिससे एनआईटी में बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि आज यहां 76 लाख की लागत से आरएमसी रोड के निर्माण कार्य की आधारशिला राखी है और आमजन की मुलभूत सुविधाएं है उन सबको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज ट्रिपल इंजन की सरकार है और हम आमजन की एक-एक समस्या को खत्म करने में जुटे हुए है।
मौजूदा सरकार ईमानदारी से जन सेवा में एक एक रुपया और समय खर्च करने में जुटी
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि मौजूदा सरकार ईमानदारी से जन सेवा में एक एक रुपया और समय खर्च करने में जुटी हुई है। उन्होंने सभी मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि उनका लोकसभा क्षेत्र उनके लिए एक पवित्र देवस्थान के समान है, जहाँ रहने वाले नागरिक उनके लिए ईश्वर तुल्य हैं। इन मतदाताओं ने अपने मतदान के सामर्थ्य से न केवल तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुना, बल्कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य में भी लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार गठित कर दी।
इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना ने कहा कि ट्रपल इंजन की सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है। विकास किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए होना चाहिए। हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ले को एक जैसी सुविधाएं देना ही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर सुरेंद्र भड़ाना, कवीन्द्र फागना सिंह सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।