Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा प्रदेश के तब्लीगी जमात से जुड़े जिम्मेदार लोगों ने कल नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद का आभार जताया और उनके फरीदाबाद निवास पर पहुंचकर शुक्रिया कहा।
बता दें कि कोरोना के चलते लॉक डाउन में जमात फंस गई थी और सरकार ने भी उनपर करवाई की थी वहीं नूह के विधायक लगातार उन्हें क्वारांटाइन से लेकर उनके लिए अच्छी व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ चार बार मुख्यमंत्री से भी बात की थी। मेवात में फंसे जमात के लोगों को कई चरणों में आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हरियाणा के साथ साथ अन्य प्रदेश के लोगों को उनके घर पहुंचाया गया इसमें नूह विधायक आफताब अहमद की भूमिका प्रमुख रही। विदेशी जमात के लोगों की भी मदद की गई व उनकी जरूरतों का खयाल रखा गया।
जमात से जुड़े हाजी अब्दुल समद, मौलाना खालिद, मोहम्मद सलीम, नवाब व अब्दुल्लाह आदि ने नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद को शुक्रिया कहा व उनके द्वारा मदद के लिए सम्मानित भी किया।
जमात के लोगों ने कहा कि बिना राजनैतिक नफा नुकसान के नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मानवता के आधार पर मदद की जिसके वो शुक्रगुजार हैं, नूह विधायक लगातार अपनी सेहत व सुरक्षा की परवाह किए बगैर जमात के लोगों की मदद करते रहे। ऐसे नेता बहुत कम होते हैं क्योंंकि जिन लोगों की मदद की वो सभी ज्यादातर बाहर के जिलों, प्रदेशों या विदेश से थे, ऐसे में उनकी वोट भी नूह में नहीं है लेकिन इंसानियत व मानवता के आधार पर उन्होंने मदद की वो काबिले तारीफ है।
आज सभी लोग नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद का शुक्रिया अदा करने पहुंचे।
इस पर आफताब अहमद ने कहा कि जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है लोगों की सेवा करना उनका फ़र्ज़ है, कर्तव्य है। जहां जहां उन्हें सच्चाई व जरूरतमंद दिखेगा चाहे वो किसी धर्म जाति संप्रदाय, इलाके से हो वो उनकी मदद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।