Faridabad NCR
एनआईटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या के मामले में आरोपी को किया राउंडअप, पूछताछ जारी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि हरीश नरवत वासी खेड़ी कला फरीदाबाद ने पुलिस थाना एनआईटी में दी शिकायत में बताया कि उसने जिम के लिए NIT 5 में 5K117 का प्रथम व द्वितीय तल करीब 4 साल से सतीश भाटिया से किराए पर लिया हुआ है। बिल्डिंग में मलिक ने सहदेव उर्फ़ काला को चौकीदार रखा हुआ है। वह दिन में रिक्शा चलाता है तथा रात के समय बिल्डिंग में चौकीदार का काम करता है। एक लड़का राजीव हमारे जिम में दिन के समय सफाई का काम करता है कभी कभार रात के समय इसी बिल्डिंग में रुक जाता है। 18 मई को रात के समय चौकीदार सहदेव व राजीव दोनों बिल्डिंग की छत पर रुके हुए थे और जिन्होंने शराब पी। दोबारा शराब लाने को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया और राजीव ने ईट उठाकर सहदेव उर्फ काला के सिर पर मारी। जिससे सहदेव छत पर ही गिर गया। इसके बाद राजीव ने सहदेव को छत से उठाकर नीचे फेंक दिया, जिससे सहदेव की मृत्यु हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी राजीव कुमार वासी राधा कृष्ण मंदिर, गांधी कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद को काबू कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।