Faridabad NCR
सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान देने का झांसा देकर ठगी, साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि बीपीटीपी पार्क एलीट फ्लोर, सेक्टर-85 वासी ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि जब वह इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था तो उसे एक इंस्टाग्राम आईडी “mobi-Legends_” के नाम से मिली। इसके बाद वह इंस्टाग्राम बॉयो में दिए गए ठगों के व्हाट्सएप बिजनेस पेज से जुड़ा। जहां से ठगों ने उससे सम्पर्क किया और जरूरत का सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान देने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 17,10,180/-रू खाता में ले लिए। जिसके बाद ठगों ने उसे कोई जवाब नहीं दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आरोपी निखिल वासी नवजीवन सोसायटी, जलगांव महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी इंस्टाग्राम पर इलेक्ट्रॉनिक्स के समान को बेचने की एड चलाता था और व्हाट्सएप पर बात करके पैसों को खाता में डलवाता था। जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे उन खातों से जुड़े ATM कार्ड और SIM खुद रखता था और पैसों को निकलवा कर अपने पास रख लेता था। आरोपी अभी जलगांव, महाराष्ट्र में ऑटो पार्टस की दुकान चलाता है।
अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।