Faridabad NCR
बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम वाले प्राध्यापकवृंद सम्मानित

Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा के मार्च बोर्ड परीक्षा- 2025 में शत-प्रतिशत परिणाम वाले प्राध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मान पूर्वक पौधा देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्य श्री सुशील कुमार कण्व की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा मार्च -2025 में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैैकबपुरा की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
सीनियर सेकेंडरी में विज्ञान, वाणिज्य व कला तीनों संकाय की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया। विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन में उनका सहयोग, मार्गदर्शन व उनहें प्रेरित करने वाले प्राध्यापकों का विद्यालय प्रांगण में सम्मान किया गया।
विद्यालय की सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में अधिकांश प्राध्यापकों के शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे । जिन प्राध्यापकों के सभी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण रहे वह प्राध्यापक हैं –
●अंग्रेजी विषय में – श्रीमती रेखा, श्रीमती पूनम कुमारी, श्री दिनेश कुमार, श्री योगेंद्र कुमार।
●हिंदी विषय में जिन प्राध्यापकों के सभी विद्यार्थी सफल रहे वह हैं- श्रीमती सरिता रानी, श्री नवीन भारद्वाज, डॉ ओमबीर यादव, श्री सत्य प्रकाश, श्रीमती बिंदु, श्रीमती मंजू देवी।
इसी श्रृंखला में ● गणित विषय की प्राध्यापक श्रीमती पूजा सिरोहा ●बायोलॉजी विषय के प्राध्यापक डॉ सोनम यादव, श्रीमती सोनिया शर्मा,●वाणिज्य विषय की प्राध्यापक श्रीमती प्रीति रानी ,● समाजशास्त्र की वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती तनु राठी, ●इतिहास विषय में प्राध्यापक श्री रामकृष्ण वत्स, श्रीमती योगेश बाला के शत-प्रतिशत छात्राएं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण रही।
विद्यालय के वैकल्पिक विषयों के सभी प्राध्यापकों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कंप्यूटर विज्ञान की प्राध्यापक डॉ. प्रीति अग्रवाल, गृह विज्ञान की प्राध्यापक डॉ. मनीषा भदौरिया व श्रीमती रुचि ठक्कर, ललित कला से श्रीमती सुनीता रानी, संगीत प्राध्यापक श्रीमती डिंपल, एन.एस.क्यू.एफ अर्थात स्किल विषयों में ब्यूूटी वैलनस की प्राध्यापक श्रीमती उषा रानी व पेशेंट्स केयर की प्राध्यापक श्रीमती मनप्रीत कौर के सभी स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में सफल रहे।
प्राचार्य श्री सुशील कुमार कण्व के सामायिक सुझाव, सहयोग व मार्गदर्शन; विद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के समर्पण व निरंतर प्रयास तथा विद्यार्थियों की लगन व मेहनत के आपसी तालमेल के परिणाम स्वरूप विद्यालय के परिणाम ने गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष सफलता का नयाआयाम रचा है।
सभी प्राध्यापकों को शुभकामनाएं व आगामी सत्र के लिए शुभेच्छा देने के साथ आज के समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष राजेश सैनी, एस एम सी सदस्य सविता ठाकरन, समाज सेवी डॉक्टर संजय शर्मा व अनैक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।