Connect with us

Faridabad NCR

स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन पर पहुंचे राज्यमंत्री राजेश नागर

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : निशक्त जनों की सेवा को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बहुत कम लोग करते है,लेकिन में तारीफ करता हुं स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की जो समर्पण भाव से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज की भलाई के कार्य करती है। यह बात हरियाणा के राज्यमंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्स अतिथि मानव रचना कैम्पस सूरजकुण्ड रोड़ में आयोजित दो दिवसीय स्पेशल अचीवर्स व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार,विश्व हिन्दु परिषद् दिल्ली प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल खन्ना, वृदां खन्ना महापौर प्रवीण जोशी,केबीनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल, स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा,चेयरपर्सन माधवी हसं, संस्था के ट्रस्टी पंकज हसं और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान),पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पंकज सिन्हा,अनिल यादव,राघवेन्द्र सिहं,अमित मान,विनोद कुमार,जेके गुप्ता,जयप्रकाश नौटियाल व विनय गोयल इंटरनेशनल स्कूल के एमडी,अनुराग गर्ग, भी मौजूद थे। आज हुए फाईनल मुकाबले में दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 24-0 से जबरदस्त शिकस्त दी। फाईनल मैच से पहले हुए सेमिफाईनल मैच में दिल्ली ने हरियाणा को व मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को हराया। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि निशक्त जन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वे समाज सेवा के हर क्षेत्र में बराबर के भागीदार हो सकते है,जरूरत है तो बस इनकी प्रतिभा पहचानकर इनका मार्गदर्शन करने की। महापौर प्रवीण जोशी ने कहर कि कार्यक्रम देखकर ऐसा नहीं लगता कि यहां कोई निशक्त है। एक सक्षम आदमी जिसके पास शक्ति है वो भी इस तरह के कार्य नहीं कर सकता,फिर क्यों इन्हें हीन समझा जाता है। अमन गोयल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा केे समान है समाज के सक्षम लोगों का दायित्व है कि वह अपने से नीचे स्तर व अक्षम लोगों की सहायता करें। समाज में सेवा व सहायता का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा,चेयरपर्सन माधवी हसं ने कहा कि स्पेशल एचीवर्स को बनाने का उद्देश्य जहां दिव्यांग व्यक्तियों की सभी ज़रूरतें आसानी से पूरी हो सकें और उन्हें एक खुशहाल, स्वस्थ और सार्थक जीवन जीने में सक्षम बनाया जा सके और उनके सपनों को हासिल करने में सहायता की जा सके। संस्था के ट्रस्टी पंकज हसं और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) ने कहा कि दो दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद खासकर मानव रचना एजूकेशन इस्टीटयूट के वाईस प्रेसीडेंट अमित भल्ला का जिन्होनें इस प्रतियोगिता के लिए स्थान मुहैया कराकर इन उभरते हुए खिलाडिय़ों को अपना सहयोग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंच संचालन बुजमोहन भारद्वाज ने किया और रैफरी सुमन सिहाग,रोहित चौधरी,हैरी,ममता,मोहित कुण्डु ने मैच में सटीक निर्णय दिए

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com