Faridabad NCR
जैकबपूरा के एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैकबपूरा के विद्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा जो भारत के सभी देशवासियों को यह संदेश देता है है कि भारत माता है कि आन बान और शान के लिए देश के प्रत्येक नागरिक चाहे वह सेना का जवान हो देश का नेता हो या आम नागरिक को अपने देश की सुरक्षा के लिए हर वक़्त चाहे वो दिन हो या रात हो वह तैयार है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कणव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।कार्यक्रम अधिकारी अर्थशास्त्र प्रवक्ता सीमा रानी एवं गृह विज्ञान की प्रवक्ता रुचि टक्कर के मार्गदर्शन में एन एस एस कि दोनों इकाइयों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई और जन जन जन तक यह संदेश पहुंचाया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत नया भारत है जो हर प्रकार से सक्षम एवं मज़बूत है। वंदे मातरम्, भारत माता की जय, आदि नारो द्वारा हर गली मोहल्ले तक यह संदेश पहुंचाया गया। भारतीय सेना के अद्भुत साहस और पराक्रम के द्वारा ही ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया गया। आम नागरिकों तक यह संदेश पहुंचाया गया की रूप, रंग ,जाति ,धर्म से बढ़कर है अपना देश। यह संदेश आतंकवाद के ख़िलाफ़ मुँह तोड़ जवाब है। रैली में उपस्थित अध्यापक गण ओम प्रकाश, मुकेश, दिनेश एवं योगेश सर उपस्थित रहे।