Connect with us

Faridabad NCR

जलभराव से निपटने को लेकर प्रशासन सतर्क, डीसी ने नालों की सफाई कार्यों का लिया जायजा

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 मई। मानसून से पूर्व संभावित जलभराव की समस्या से निपटने के उद्देश्य से उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित प्रमुख स्ट्रोम वाटर ड्रेनों एवं बरसाती नालों की सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी सफाई एवं मरम्मत कार्य मानसून की पहली बारिश से पहले पूर्ण हो जाए, जिससे शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो और नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

डीसी विक्रम सिंह ने निरीक्षण की शुरुआत बड़खल मोड़, बुद्ध कॉलोनी सेक्टर-27 के स्टॉर्म वाटर ड्रेन से की, जहां उन्होंने बन रहे मैनहोल का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैनहोल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से सभी मैनहोल को कवर किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी दुर्घटना न हो। इसके पश्चात् डीसी ने बुढ़िया नाला पर स्थित ओल्ड मुगल ब्रिज, सेक्टर-33 बाईपास रोड नाला पुल, अलीपुर तिलोरी खादरपुर ड्रेन और हरि विहार सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में स्थित स्ट्रोम वाटर ड्रेन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नालों की गहराई, चौड़ाई और पानी की निकासी की गति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और पाया कि कई स्थानों पर भारी मात्रा में गाद, प्लास्टिक कचरा, झाड़ियाँ एवं अन्य रुकावटें मौजूद हैं, जो जल निकासी को बाधित कर सकती हैं।

डीसी ने इन सभी स्थानों पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि नालों की सफाई केवल औपचारिकता न होकर व्यावहारिक और तकनीकी रूप से प्रभावी होनी चाहिए, ताकि बरसात के दौरान तेज गति से बहने वाला पानी बिना किसी अवरोध के निकल सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संवेदनशील एवं जलभराव प्रवण इलाकों की पहले से पहचान की जाए और वहाँ विशेष ध्यान देते हुए सफाई एवं मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी क्षेत्र में मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति पाई जाती है, तो संबंधित विभाग और अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी माने जाएँगे।

डीसी विक्रम सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए और इसकी प्रगति की नियमित जानकारी उन्हें दी जाए। डीसी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे स्वयं सफाई कार्यों की निगरानी करें और जैसे ही कोई नाला पूरी तरह से साफ हो, उसकी रिपोर्ट तुरंत प्रशासन को सौंपी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिए कि शहर में जिन स्थानों पर नालों के ऊपर अतिक्रमण किया गया है, उन्हें तुरंत चिन्हित कर हटाया जाए ताकि सफाई कार्य बाधित न हो और बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो। डीसी विक्रम सिंह ने आमजन से भी अपील की कि वे नालों के ऊपर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि फरीदाबाद को जलभराव की समस्या से मुक्त किया जा सके और आम नागरिकों को राहत मिले।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com