Chandigarh
आतंकवादियों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा लेकिन भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने अपने शब्दों से बेटियों की मर्यादा उजाड़ने का काम किया : दीपेन्द्र हुड्डा

Chandigarh Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 मई। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कहा कि आतंकवादियों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा लेकिन हरियाणा से भाजपा के राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने शब्दों से हमारी बेटियों की मर्यादा उजाड़ने का काम किया है। सत्ता में बड़े-बड़े पदों पर बैठे भाजपा के लोग हमारे देश की बेटियों के घाव कुरेदने का काम कर रहे हैं। इसे हम कतई स्वीकार नहीं कर सकते। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि भाजपा में अगर लेशमात्र भी कोई लज्जा, देशभक्ति का भाव और लोकलज्जा बची हो, तो ऐसे नेताओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे। उन्होंने केन्द्रीय महिला आयोग और हरियाणा महिला आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिला आयोग का गठन महिलाओं के मान-सम्मान के लिये किया जाता है। जिन महिलाओं, बेटियों ने अपना सबकुछ देश के लिये न्योछावर कर दिया उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए आयोग ने अभी तक इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया? उन्होंने महिला आयोग से भी मांग करी कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद एक ओर जहां पूरा देश एकजुटता से देश के सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर के साथ खड़ा रहा। वहीँ, दूसरी ओर भाजपा के नेताओं और समर्थकों के लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं जो एकजुटता के भाव को कमजोर करने और देश के दुश्मनों के हौसले को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। पूरे देश ने देखा कि सबसे पहले हमारी बेटी हिमांशी नरवाल, जिन्होंने देश के लिये अपने सिंदूर का बलिदान दिया उनको ट्रोल किया गया। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री, जो देश के लिये ड्यूटी कर रहे थे उनको ट्रोल किया गया। फौज की बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताकर भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री ने तिरस्कार किया। जो फौज केवल भारत माता के आगे नतमस्तक होती है, उस फौज को मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के उप-मुख्यमंत्री ने भाजपा के शीर्ष नेता के चरणों में नतमस्तक बता दिया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा जय जवान, जय किसान की वीर भूमि है। देशभक्ति की परंपरा, देश भक्ति के संस्कार हरियाणा के हर कोने में दिखायी देते हैं। कोई सांसद, कोई पार्टी, कोई व्यक्ति देश से ऊपर नहीं हो सकता। पूरा देश एकजुटता के भाव से अपनी बेटियों के साथ है और उन बेटियों का तिरस्कार और अपमान हरियाणा व हिन्दुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा।