Faridabad NCR
सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सागर ने बढ़ाया परिवार व समाज का मान : अजय भड़ाना

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : युवा नेता अजय भड़ाना के चचेरे भाई स्व. श्री ईमरत भड़ाना के पोते सागर भड़ाना ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (सीडीएस) उत्तीर्ण कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। सीडीएस परीक्षा में देशभर में 86वीं रैंक हासिल करने पर अजय भड़ाना ने सागर भड़ाना के पिता सुनील भड़ाना सहित अन्य परिजनों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और सागर के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अजय भड़ाना ने बताया कि सागर बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहता था और जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया और होनहार होता चला गया। वर्ष 2024 में उसने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (सीडीएस) की परीक्षा दी थी, उसमें वह उत्तीर्ण हो गया। उन्होंने कहा कि सागर की इस उपलब्धि से आज समूचा परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सागर के पिता सुनील भड़ाना का कहना है कि उनके बेटे की मेहनत और लगन ने न केवल उनका बल्कि अपने दादा स्व. ईमरत भड़ाना व पूरे गाँव और समाज का नाम भी रोशन किया है। इस मौके पर सागर भड़ाना के चाचा संजय भड़ाना का कहना है कि सागर की इस उपलब्धि ने न केवल परिवार बल्कि फरीदाबाद जिले का नाम भी देशभर में उज्जवल किया है और आज हम सभी परिजन उस पर गर्व महसूस कर रहे है। इस मौके पर उदयवीर भड़ाना, संजय भड़ाना, विजय भड़ाना, शुभम भड़ाना, नीरज भड़ाना, अजीत कुमार सहित अनेकों परिवारजन मौजूद थे।