Faridabad NCR
292 ग्राम गांजा सहित आरोपी महिला को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार प्रहार जारी है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी महिला शबनम(26) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 मई को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शबनम वासी गांव बसुन्दा, गुरुग्राम हाल राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद को 292 ग्राम गांजा सहित आशियाना फ्लैट सेक्टर-56 फरीदाबाद के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के विरुद्ध थाना सेक्टर-58 फरीदाबाद में NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी महिला शबनम ने पुछताछ में बतलाया कि वह 400 ग्राम गांजा को सदर बाजार दिल्ली से 4000/- रू में किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आई थी। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।