Faridabad NCR
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी हैl। दसवीं एवं 12वीं पास विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी दाखिले के लिए विभाग की वेबसाइट www.techadmissionshry.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभियार्थी के पास परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, कक्षा 10वीं व 12वीं पास होने का प्रमाण पत्र, स्कैन किया हुआ फोटो, स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर जरुरी है। आवेदन फॉर्म भरने की फीस ₹700 है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क के बिना आवेदन फार्म को रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30/06/2025 है। जिसका परिणाम 8 जुलाई 2025 को घोषित किया जायगा। 10 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक 1st काउन्सलिंग की जयगी जिसका परिणाम 16 जुलाई को घोषित किया जयगा। 2nd काउन्सलिंग की तारीख 23 जुलाई से 26 जुलाई रहेगी जिसका परिणाम 28 जुलाई को घोषित किया जायगा।
कॉलेज में 07 विषयों पर कोर्सेज कराए जाते हैं जैसे डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर (60 seats ) डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग (120 seats) डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग( 60 seats) डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट( 60 seats), डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन(120 seats), डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन( 60 Seats), डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (60 seats) यह डिप्लोमा 3 साल का है जो की 6 सेमेस्टर में विभाजित है। हर सेमेस्टर की फीस 1350 रुपए है और सिक्योरिटी फीस ₹1500 है जो की रिफंडेबल है।
इस संस्थान में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध है जैसे लड़कियों के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं है, प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं, प्रगति छात्रवृत्ति का प्रावधान जिसमें ₹50000 की राशि प्रति वर्ष छात्राओं को दी जाती है, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं क्लास टॉपर के लिए भी स्कॉलरशिप का प्रावधान, छात्रावास एवं कैंटीन उपलब्ध, ट्रांसपोर्ट सुविधा, सभी सरकारी छात्रवृत्ति सुविधा आदि मुख्यतः हैं।
संस्थान का 100% केंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी है जिसमें अनेक छात्राओं को भारत के विभिन्न नामीग्रामी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं जैसे योकोहमा, एस्कॉर्ट, वर्लपूल, मदरसन सुमी ,जिंदल रेक्टिफायर, मारुति सुजुकी, क्यूआरजी हॉस्पिटल, हैवेल्स, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा टेक, डाइकिन, डेल्टन केबल, विकाश ग्रुप, बेस्टबल सलूशन आदि। संस्था में फार्म भरने की निशुल्क सुविधा भी दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संस्था सेक्टर -8 में आकर संपर्क कर सकते हैं एवं 9310674544 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।