Faridabad NCR
योग सोए हुए मन को जगाता है और उसमें नई चेतना भरता है : रेनू भाटिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विश्व योग दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं महिला आयोग हरियाणा की सदस्य श्रीमति रेनू भाटिया ने अपने परिवार सहित योग दिवस मनाया। इस मौके पर उनके साथ इंदु भाटिया, रीता भाटिया, गोले भाटिया, नीतू भाटिया और मानिक भाटिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर रेनू भाटिया ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों का ही फल है जो पूरा विश्व एक साथ योग कर रहा है। उन्होनें योगासन व उनके गणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होनें बताया कि योग आज के युग में एक थेरेपी के रूप में बहुत उपयोगी सिद्व हो रहा है क्योकि हर एक रोग के लिए विशेष आसन है। कई जटिल से जटिल रोगों को भी योग के माध्यम से भी उनका उपचार करके रोगों से मुक्ति मिल रही है। उन्होनें कहा कि हमारे शरीर में इतनी शक्ति है कि शरीर के विकारो को स्वंयमेव बाहर कर पुन:स्वास्थय हो सकता है। रेनू भाटिया ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग सभी के लिए जरूरी है। उन्होनें कहा कि योग सोए हुए मन को जगाता है और उसमें नई चेतना भरता है।