Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने वरिष्ठ नागरिक केन्द्र को भेंट किया सामान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : समाजसेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आज रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने अपनी टीम के साथ मिलकर एनएच-3सी ब्लॉक आरडब्लूए द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक केन्द्र को एलईडी, 20 कुर्सी,5 टेबल,सैनिटाईजर मशीन,थर्मल स्केनिंग मशीन तथा खेलने के लिए कई इंडोर गेम भेंट की। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़,दिनेश जागिंड,जीपीएस चोपड़ा,पंकज गर्ग और 3सी आरडब्लूए की तरफ से प्रधान महाबीर सिंह भड़ाना,महासचिव वासु मितरा सत्यार्थी,सतीश कुमार मनोचा,बूजमोहन आहूजा,हर्ष सिंह बागंडी,जिन्दू लाल मुंजाल,सुरेश अरोड़ा,धर्मपाल मुंजाल,कविन्द्र फागना,राकेश खन्ना,हरजीत सिंह,प्रीतम सिंह मौजूद थे। इस मौके पर प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे घर व परिवार की शान होते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के आशीर्वाद से हमारे काम सफल होते हैं और हम उन्नति करते हैं। वे हमारे घर की बुनियाद हैं। श्री मक्कड़ ने कहा कि हमें आज बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है वरिष्ठ नागरिकों को यह सामान देते हुए। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में यहां थर्मल स्कैनिंग मशीन दी गई है और सैनीटाईजर मशीन लगाई गई है क्योकि इसकी सबसे ज्यादा जरूरत इन वरिष्ठ नागरिकों को है। श्री मक्कड़ ने कहा कि अब वरिष्ठ नागरिक एक छत के नीचे बैठकर टीवी देख सकेगें और तरह तरह की इंडोर गेम खेलकर अपने जीवन के एक एक पल का आन्नद ले सकेगें।