Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जून। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में मत्स्य विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाए चलाई जा रही है। सरकार द्वारा मत्स्य विभाग के माध्यम से बेरोजगार युवकों/युवतियों को रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहें हैं, बेरोजगारो को अनुदान राशि भी मुहैया करवाई जा रही है। इन योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है और इसमें उन्हें ट्रेनिंग के दौरान भत्ता भी दिया जाता है।
जिला मत्स्य अधिकारी श्रीमती रीटा ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला फरीदाबाद में मत्स्य पालन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। दस दिवसीय प्रशिक्षण में एक सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि तथा एक सौ रुपये किराये के लिए मत्स्य विभाग द्वारा बेरोजगारो को प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि जिला की जिन ग्राम पंचायतों में 36 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है ,उन ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पारित करके खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के माध्यम से मत्स्य विभाग द्वारा सत प्रतिशत धनराशि तालाबों के सुधार के लिए प्रदान की जाती है । उस गांव के बेरोजगार युवक ग्राम पंचायत से बोली देकर तालाब में मछली पालन का रोजगार कर सकते हैं। इस पर मत्स्य विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के पट्टे तथा खाद और मच्छलियो की खुराक पर अनुदान भी दिया जाता है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा बेरोजगारो को मछली पकड़ने के लिए जाल की खरीद करने पर पचास प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई बेरोजगार युवक मच्छलियो की बिक्री के लिए आटो रिक्शा खरीदता है तो उसे विभाग साठ प्रतिशत राशि अनुदान स्वरूप प्रदान की जाती है। इसके अलावा मत्स्य विभाग द्वारा स्थापित मच्छली मण्डियो में दुकानों के किराये तथा अन्य सुविधाओं पर भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।