Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जून। विधायक नूंह व सीएलपी हरियाणा के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने हरियाणा सरकार द्वारा नौकरी से निकाले गई पीटीआई टीचर्स के धरने को समर्थन प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हर मोर्चे पर निकाले गए प्रदेश के 1983 पीटीआई टीचर्स की आवाज उठाएगी और जब तक प्रदेश की हरियाणा सरकार इनको नौकरी पर वापिस नहीं ले लेती, इनका समर्थन जारी रहेगा।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद सोमवार को नूंह जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे मेवात के 29 टीचर्स के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज जहां कोरोना महामारी के दौर में सरकार को लोगों को राहत देनी चाहिए, वहीं उल्टा लोगों को बेरोजगार करके उनके घावों पर नमक छिडक़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जबसे हरियाणा प्रदेश बना है, पहली बार ऐसा हुआ है कि बेरोजगारी दर 43 प्रतिशत पहुंच चुकी है। पिछले 5 साल में भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों को नौकरियां देने की बजाय, नौकरियां छीनने का काम ज्यादा किया है। आज हरियाणा का कर्मचारी वर्ग चाहे वह रोडवेज, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य कर्मचारी, टूरिज्म किसी भी विभाग से सम्बंधित न हो, पूरी तरह त्रस्त है। प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटकी हुई है।
चौधरी आफताब अहमद ने 4400 कंप्यूटर शिक्षकों व लैब सहायकों के वेतन रोके जाने की निन्दा करते हुए कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से इनकी तनख्वाह जारी करे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन पीरियड में भाजपा सरकार ने निजी कंपनियों को लॉकडाउन पीरियड में कर्मचारियों की छंटनी न करने के निर्देश दिए थे। मगर, जब सरकार स्वयं ही छंटनी कर रही है, तो निजी कंपनियों पर किस प्रकार नियंत्रण रख सकती है। विधायक नूंह ने कहा कि पिछले 12 दिनों में पैट्रोल व डीजल का दाम 10 रुपए से ज्यादा बढ़ा दिया है, जोकि लोगों पर डकैती है। आज जब कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम स्तर पर है, तो पैट्रोल व डीजल आधे से भी कम दाम पर मिलना चाहिए, मगर सरकार अपनी जेबें भरने का काम कर रही है।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ है हम सरकार से मांग करते हैं कि निकाले गए 1983 पीटीआई टीचर्स को जल्द से जल्द बहाल कर नौकरी पर वापिस लिया जाए।