Faridabad NCR
फोन पर जीजा बनकर साइबर ठगी करने के मामले में आरोपी कॉलर गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सैक्टर 7A बल्लभगढ़ वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि 2 फरवरी को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया, जिसने अपना परिचय शिकायतकर्ता के जीजा के रुप मे दिया और कहां की आपकी बहन बीमार है तथा अस्पताल में एडमिट है। मैने पैसे अस्पताल में ट्रांसफर करने थे वो गलती से आपके पेटीएम पर भेज दिये। पैसे वापस कथित नंबर पर ट्रांसफर कर दो। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कथित जीजा के पास कुल 16000/- रुपये ट्रांसफर कर दिये और जब उसने अपना पेटीएम चैक किया तो कोई पैसा भेजना नही पाया। पैसे क्रडिट होने का फेक मेसेज आए थे। जिस पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए नौशाद (28) वासी गांव अलियाबाद, गौतम बुद्ध नगर उ0 प्र0 को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कॉलिंग करने का काम करता था तथा नौवीं पास है। उसने मामले में कथित जीजा बनाकर शिकायतकर्ता को फोन किया था।
आरोपी को पूछताछ के लिए माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।