Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद सेक्टर 10 -11 डिवाइडिंग की सर्विस रोड का कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया उद्घाटन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार में राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री तथा फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने रविवार सुबह वार्ड 37 स्थित सेक्टर 10 और 11 की डिवाइडिंग रोड, जो गुरुद्वारे से शुरू होकर अश्विनी हॉस्पिटल तक जाती है, की सर्विस रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और वहाँ नव-निर्मित दरबार हॉल का भी लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान विपुल गोयल ने कहा, “यह केवल एक विकास कार्य का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह फरीदाबाद की जनता से किए गए वादों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”

उन्होंने आगे कहा कि जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब फरीदाबाद की जनता ने उन्हें सर्वाधिक मतों से विजय दिलाई थी। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक वोट प्रतिशत, लगभग 65%, फरीदाबाद से प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा, “जब जनता ने फरीदाबाद को जीत के मामले में नंबर-1 बनाया है, तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम फरीदाबाद को विकास के पथ पर नंबर-1 पर रखें और इसे ‘उत्कृष्ट फरीदाबाद’ के रूप में स्थापित करें।”

विपुल गोयल ने स्पष्ट किया कि यह कार्य किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सामूहिक जन-सहभागिता का परिणाम है। उन्होंने स्थानीय पार्षद श्री मुकेश अग्रवाल सहित सभी नागरिकों की इस विकास कार्य में सहभागिता को सराहा।

दरबार हॉल का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि केवल एक कम्युनिटी सेंटर नहीं, बल्कि वार्ड 37 में तीन ऐसे सामुदायिक भवनों के निर्माण की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जो ट्रिपल इंजन सरकार चल रही है, उसका उद्देश्य यही है कि आम जनता को विवाह या सामाजिक आयोजनों के लिए अधिक खर्च न करना पड़े। इसी उद्देश्य से प्रत्येक क्षेत्र में कम्युनिटी सेंटरों का निर्माण किया जा रहा है।

राजनीतिक सवाल पर सधी हुई प्रतिक्रिया

इस दौरान मीडिया द्वारा जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस हरियाणा में नए सिरे से संगठन खड़ा करने की बात कर रही है और हाल ही में श्री राहुल गांधी ने राज्य का दौरा भी किया है, तो इस पर मंत्री गोयल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जो पार्टी पिछले 13 वर्षों में प्रदेश में संगठन नहीं बना पाई, वह अब क्या संगठन बनाएगी?” उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा, “हरियाणा में कांग्रेस के जो विधायक हैं, वे आपस में ही नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पा रहे, ऐसे में यह सोचना कि कांग्रेस कोई मज़बूत संगठन खड़ा कर लेगी, महज़ एक कोरी कल्पना है।”

स्थानीय नागरिकों ने जताया आभार

इस मौके पर स्थानीय क्षेत्र की सरदारी, गणमान्य नागरिक, प्रधानगण और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे। सभी ने इस विकास कार्य के लिए मंत्री विपुल गोयल का आभार जताया और अपेक्षा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी गति से क्षेत्र के अन्य लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com