Connect with us

Faridabad NCR

रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने गांव फतेहपुर बिलोच में किया ग्रामीणों से संवाद

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने सोमवार की सायं जिला के गांव फतेहपुर बिलोच में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी विक्रम सिंह व पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। इस दौरान गांव की सरपंच सुमन त्यागी मौजूद रहीं।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत आज पूरा प्रशासन स्वयं आपके द्वार आपकी समस्याएं सुनकर उनका निपटान करने के लिए यहाँ मौजूद है।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा।

डीसी ने ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के समक्ष रखी गयी आधार, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी में सुधार से संबंधी, जोहड़ के पुनर्जीवन तथ अतिक्रमण हटाने संबंधी शिकायतों के बारे में मौजूद अधिकारीयों को निर्देश देते हुए गाँवों में विशेष कैंप लगाकर आधार कार्ड, पीपीपी, आधार, आईडी में सुधार जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा।

इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा डीसी के समक्ष रखी गयी गाँव के जोहड़ के पुनर्जीवन की मांग को लेकर उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की इस मुख्य मांग को स्वीकार करते हुए प्रशासन गाँव के जोहड़ का पुनर्जीवन कार्य सीएसआर के तहत जेसीबी कंपनी से करवाने का निर्णय लिया गया है और जोहड़ के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए। डीसी विक्रम सिंह ने लिंगानुपात सुधार जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को अपने गांव में जीवन्त करके दिखाए और गांव के लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देने के साथ साथ उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके।

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने नशा मुक्त फरीदाबाद बनाने पर जोर देते हुए अभिभावकों से कहा कि वह भी स्वयं अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें, बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है। नशा समाज और देश के लिए घातक है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में एक दूसरे की सुरक्षा को बनाये रखने व आपराधिक गतिविधियों को रोकने में आगे आने की शपथ भी दिलाई गई।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं गाँव की सरदारी की ओर से सभी का फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर अधिकारियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में एडीसी सह सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीडीपीओ प्रदीप कुमार, सीएमओ जयंत आहूजा, बीडीपीओ पूजा शर्मा सहित समस्त ग्रामवासी और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com