Faridabad NCR
मुम्बई पुलिस का अधिकारी बनकर ठगे 1,13,999/-रू

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम उषा के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने झुठे मनी लॉंड्रिंग केस में गिरफ्तार का डर दिखा कर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-2, फरीदाबाद वासी ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 30 सितम्बर 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिसपर उसने खुद को मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा की उसका नाम मनी लॉंड्रिंग केस में आया है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने आ रही है। जिसके बाद कथित अधिकारी ने कहा उसके खाता में जमा सारे पैसों को उनके द्वारा बताये गये खाता में भेज दे और RBI उसके खातों की जॉच करेगी। अगर वह निर्दोष पाया जाता है तो उसके पैसे वापिस उसके खाता में भेज दिये जायेगे। जिसके बाद उसने 1,13,999/-रू ठगों के बताये खाता में भेज दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ ने मामले में कार्रवाई करते हुए अमित (29) पुत्र बलंवत सिहँ वासी गांव सिधोली जिला सीतापुर उ.प्र. व गौरव कुमार राणा (29) वासी गांव नरसेना जिला बुलंदशहर उ.प्र.को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित खाताधारक है और इसने अपना खाता गौरव को दे रखा था। गौरव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फ्राड का काम करता था और खाता में आये पैसों को ATM से निकलवा लेते थे। अमित ड्राइवर का काम करता है।
आगामी पूछताछ के लिए गौरव को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है तथा अमित को जेल भेजा गया।