Chandigarh
बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल के दाम में 150% वृद्धि तुरंत वापस ले सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

Chandigarh Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 जुलाई। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल के दाम में 150% वृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सरसों तेल के बढ़े हुए दाम वसूलकर 1.86 करोड़ लोगों की जेब पर डाका डाल रही है। प्रदेश में करीब 46.43 लाख BPL कार्ड धारक हैं। प्रति कार्ड चार सदस्य की गणना के हिसाब से सीधे 1.86 करोड़ लोगों पर इस फैसले की चोट पड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अभी बिजली महंगी की, अब सरसों तेल ढाई गुना महंगा कर लोगों का जीना दूभर कर दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार को जनविरोधी और गरीबविरोधी बताते हुए कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है वो सिर्फ लोगों को लूटने में लगी है।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने याद दिलाया कि प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय गरीबों के लिए अनेक जनकल्याण योजनाएं चलाई जाती थी जिन्हें बीजेपी ने सत्ता में आते ही घोटाले करके बंद कर दिया। बीजेपी सरकार ने दिया कुछ नहीं, जो था उसे भी छीन लिया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिये दाल-रोटी योजना चलायी लेकिन, भाजपा सरकार ने उसमें घोटाला करके योजना ही बंद कर दी। दाल-रोटी, नमक और सरसों तेल बंद करने के बाद स्कूली बच्चों के वजीफे को भी सरकार ने बंद कर दिया। हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश था जहां एससी वर्ग के बच्चों को पहली जमात से वजीफा मिलता था। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय गरीब और वंचित वर्ग को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाता था। यही नहीं, मुफ्त पानी का कनेक्शन, पानी की टंकी, घर तक पाइप और नल की योजना को भी बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया।