Faridabad NCR
लडाई झगड़े के मामले में थाना मुजेसर की टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि थाना मुजेसर में सत्तो वासी मुजेसर ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 28 जून की रात को जब वह अपने बेटे के साथ प्लॉट में थी तो रात को करीब 3 बजे देशराज, मोनु, सोनु, लज्जा व अन्य 5/6 लडके लाठी डन्डे, व राड के साथ उनके प्लॉट में घुसे और उन पर हमला कर दिया और उनके सामान के साथ तोड फोड की। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया की थाना मुजेसर की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोनू लाम्बा वासी गांव मुजेसर, अनिल मिश्रा वासी गांव सहेना हरेरात जिला मोतीहारी बिहार हाल संजय कॉलोनी फरीदाबाद व प्रशांत त्रिपाठी वासी गांव जमऊपुर अम्बेडकर नगर उ.प्र. हाल संजय कॉलोनी फरीदबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि यह प्लॉट सोनू के चाचा का था जिसको लेकर इनका झगड़ा चल रहा था। जिसके बाद उसके चाचा ने ये प्लॉट शिकायतकर्ता के परिवार को बेच दिया था। जिस बात को लेकर ये उन से रंजिश रखते थे, जिसके बाद सोनू और उसके भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता और उसकी मां पर हमला कर के घायल कर दिया।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। अन्य कि तलाश जारी…