Faridabad NCR
बरसात के मौसम में अधिक से अधिक लगाया जाए शहर में पौधे : प्रवीण जोशी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 जुलाई। महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने आज निगम मुख्यालय स्थित कार्यालय में निगम कमिश्नर सहित सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर को बरसात में होने वाले जल भराव से निजात दिलाने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर में बरसात का पानी जमा नहीं होना चाहिए उसके लिए सभी प्रकार की तैयारी निगम के अधिकारी रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर बरसात के पानी को निकाला जा सके।
बैठक में नगर निगम के कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ,एडिशनल कमिश्नर निगम सलोनी शर्मा, एडिशनल कमिश्नर निगम गौरव आंतिल, अतिरिक्त म्युनिसिपल कमिश्नर डॉo विजयपाल यादव,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह सहित स्थापना शाखा के अधिकारी मौजूद रहे।
महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने अधिकारियों से शहर में सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए कर्मचारियों की कमी को पूरा करने और पौधे लगाने जैसे विषयों पर भी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर बैठक में निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी को अवगत का कराया कि फरीदाबाद में सभी छोटे और बड़े नालों और नालियों की सफाई का कार्य प्रगति पर है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार शहर में जल भराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्होंने बताया कि सब निगम में कर्मचारियों की जो कमी है उसे भी पूरा करने के लिए उन्होंने सरकार से पत्राचार किया गया है। उन्होंने बैठक में यह भी अवगत कराया की शहर में पिछले दिनों चले स्वच्छता पखवाड़ा से भी काफी हद तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है और हरियाली को मध्यनजर रखते हुए हॉर्टिकल्चर विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पौधे बरसात में लगाएं जाए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगेंगे तो शहर में हरियाली भी नजर आएगी। जिससे आमजन को काफी लाभ पहुंचेगा।