Connect with us

Faridabad NCR

डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत : पंकज पूजन रामपाल

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 जुलाई। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं देश की एकता-अखंडता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विद्वान, बुद्धिजीवी और महान देशभक्त थे। डॉ. मुखर्जी ने कहा था – “एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे”। इसी अदम्य संकल्प के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनके अथक प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में लागू ‘परमिट प्रथा’ समाप्त हुई और देश की एकता को मजबूती मिली। श्रध्देय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते है । ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल कमल ज़िला कार्यालय पर उनकी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावांजलि दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष वज़ीर सिंह डागर, भारती भाकुनी, लक्ष्मण तंवर, जिला मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता, शोभित अरोड़ा, सीमा भारद्वाज, कार्यालय सह सचिव सचिन गुप्ता, अजीत नंबरदार, गिर्राज त्यागी, मनीष छोंकर, विक्रम सिंह अरुआ, अरुणिमा सिंह, योगेश लाठर, अनिल मलिक,नीरज मित्तल, अश्वनी गुलाटी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री पंकज पूजन रामपाल ने बतया कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार के राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, विधायक धनेश अदलखा, और मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ व महापौर प्रवीण जोशी सहित भाजपा के प्रदेश, ज़िला, मंडल और बूथ स्तर के पदाधिकारियों ने अपने-अपने बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के अलग संविधान और अनुच्छेद 370 के विरोध में जो संघर्ष किया, वो आज भी हमें प्रेरणा देता है। श्री रामपाल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर अखंड भारत के संकल्प को साकार किया है। “अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त करना  डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। श्री पंकज पूजन रामपाल ने  कहा कि डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं। सभी कार्यकर्त्ता डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करें और राष्ट्र सेवा, जनकल्याण और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करते रहें। आज उनकी जयंती पर हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि उनके बताए मार्ग पर चलते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com