Faridabad NCR
बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने बल्लभगढ समाज संस्था के साथ मिलकर पौधारोपण किया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट पिछले काफी सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करती रही है बदलाव की टीम हर साल अपने आसपास के लोगों के साथ मिलकर पौधारोपण करने के साथ ही पौधे वितरित भी करती रहीं हैं आज बदलाव की टीम ने बल्लभगढ़ समाज संस्था के साथ मिलकर सेक्टर 65 के पार्क में पौधारोपण किया।
बल्लभगढ समाज संस्था ने साल 2025 मे 2025 पौधे लगाने की मुहिम शुरू की है बल्लभगढ़ समाज संस्था के सदस्य सालों से बल्लभगढ़ शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयास करते रहते हैं रक्तदान, पौधा रोपण और हर रविवार ग़रीब लोगों के लिए खाना बांटने का कार्य भी करते रहते हैं आज बल्लभगढ़ समाज संस्था के साथ पौधारोपण की मुहिम का हिस्सा बनते हुए बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने बताया कि हम हर साल पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने का कार्य करते हैं। लेकिन हम ज़्यादातर वही पौधे वितरित करते हैं जो घरों के अंदर या गमलों में लगाए जा सकते हैं क्योंकि हमारे आसपास पार्क,सड़क,और गली के अलावा हमें कम से कम एक पौधा अपने घर में भी लगाना चाहिए तभी हमारे पर्यावरण में बदलाव आएगा और हमारा घर भी हराभरा रहेगा।
आज पौधारोपण कार्यक्रम में पुर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक श्री मुलचंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टीपरचंद शर्मा जी बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की टीम और बल्लभगढ़ समाज संस्था की टीम शामिल हुई।