Faridabad NCR
नाबालिक बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने और गलत काम करने वाले ट्रक ड्राइवर को आदर्श नगर थाना टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना आदर्श नगर में एक महिला ने दी शिकायत में बताया कि 20 जून को उसका लड़का खेलने के लिए बाहर गया था, वह वापिस घर लौटकर नहीं आया। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना आदर्श नगर की टीम ने तकनीकी सहायता से मामले में ओमप्रकाश (32) वासी बुलवाना, होडल, पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर है और वह बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ ट्रक में बैठाकर आंध्रप्रदेश ले गया। फिर 2 जुलाई को बच्चे को होडल छोड़ दिया, इस दौरान उसने बच्चे के साथ गलत काम भी किया।
आरोपी से वारदात में प्रयोग ट्रक और दो मोबाईल फोन बरामद किए गये है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।