Faridabad NCR
एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज इंडिया के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देशभर में समुदायों को किया जागरूक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। भारत के गाँवों, छोटे शहरों और महानगरों में समुदायों को जोड़ने के उद्देश्य से, एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज इंडिया के बच्चों—जो बाल पंचायतों का हिस्सा हैं—ने नुक्कड़ नाटकों के ज़रिए जागरूकता अभियान चलाया। इन नाटकों के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश दिया कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास में उनके माता-पिता और समुदाय की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है। यह पहल एसओएस इंडिया के फैमिली स्ट्रेंथनिंग प्रोग्राम (FSP) का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समुदायों तक पहुंच बनाना और बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।
1990 के दशक से ही FSP से जुड़े बच्चे अपने समुदायों में सामाजिक मुद्दों पर छोटे-छोटे नाटक प्रस्तुत करते आए हैं। 2010 से यह गतिविधि FSP का अभिन्न अंग बन चुकी है। ये नुक्कड़ नाटक एक प्रभावी और अनौपचारिक माध्यम बन गए हैं, जिनके ज़रिए जागरूक अभिभावकता, समुदाय की सक्रिय भागीदारी, और इन दोनों का बच्चों के मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर किया जाता है। ये नाटक वयस्कों को बच्चों के लिए अधिक सहयोगात्मक और पोषणयुक्त वातावरण बनाने व उसका समर्थन करने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और लचीलापन विकसित होता है—जो कि एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज इंडिया के मूल उद्देश्य से मेल खाता है: हर बच्चा एक सुरक्षित, स्नेहमय और सहयोगपूर्ण वातावरण में पले-बढ़े।
एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज इंडिया के सीईओ सुमंत कर ने कहा, “हम मानते हैं कि जब बच्चों को स्वयं को अभिव्यक्त करने का अवसर दिया जाता है, तो वे परिवर्तन के वाहक बनते हैं। पिछले एक दशक से भी अधिक समय से, हमारा फैमिली स्ट्रेंथनिंग प्रोग्राम बाल पंचायतों को प्रोत्साहित कर रहा है कि वे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शिक्षा, बाल अधिकार, जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा जैसे स्थानीय मुद्दों को रचनात्मक तरीके से उजागर करें। ये नाटक केवल प्रस्तुतियां नहीं, बल्कि भागीदारी के मंच हैं, जहाँ 10 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चे स्क्रिप्ट से लेकर अभ्यास और प्रस्तुति तक, सभी चरणों में नेतृत्व करते हैं। बच्चे, बच्चों की आवाज़ बनते हैं—और यह ‘पीयर-टू-पीयर’ मॉडल उनके समग्र विकास की दिशा में एक ठोस कदम है।”
नुक्कड़ नाटक देशभर के उन सभी स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं जहाँ एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज इंडिया का FSP सक्रिय है। ये नाटक आमतौर पर तिमाही या अर्धवार्षिक रूप से आयोजित किए जाते हैं और प्रत्येक प्रदर्शन 15 से 30 मिनट का होता है। हर नाटक में लगभग 10 से 20 बच्चे शामिल होते हैं, जो अभिनय, मंच संचालन और लॉजिस्टिक्स की जिम्मेदारी भी निभाते हैं।
इन नाटकों की थीम आठ प्रमुख विषयों पर केंद्रित होती है—बाल अधिकार और सुरक्षा, सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, बाल विवाह की रोकथाम, बाल श्रम की रोकथाम, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन, तथा नशा या घरेलू हिंसा। FSP की टीम बच्चों द्वारा चुने गए विषयों पर उनके साथ ओरिएंटेशन सत्र आयोजित करती है, जिसके बाद स्क्रिप्ट लेखन, प्रतिभा पहचान, भूमिकाओं का वितरण, अभ्यास, मॉक प्रस्तुति और अंत में समुदाय के बीच प्रस्तुति होती है।
स्थानीय समुदायों को सूचित करने के लिए समुदाय मोबिलाइज़र और समूह नेता घोषणाओं और व्यक्तिगत आमंत्रण के माध्यम से लोगों को जोड़ते हैं। प्रत्येक नाटक को देखने के लिए औसतन 100–150 लोग जुटते हैं। कई स्थानों पर इन प्रस्तुतियों से प्रेरित होकर स्थानीय वार्ड और पंचायत प्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण, जलभराव की सफाई जैसे मुद्दों पर कार्रवाई की है।
“हर नाटक केवल प्रस्तुति नहीं, एक परिवर्तन का क्षण होता है—बच्चों और समुदाय दोनों के लिए। हमने अपने सभी कार्यक्रम स्थलों पर उल्लेखनीय समुदायिक सहभागिता देखी है, जहाँ हर प्रस्तुति सैकड़ों लोगों तक पहुंच रही है। इन बच्चों की आवाज़ें दृढ़ता, समानता और गरिमा का संदेश देती हैं। यह पहल सीधे तौर पर हमारे उद्देश्य से जुड़ी है—यह सुनिश्चित करना कि हर बच्चा वह समर्थन और स्नेह पाए जिसकी उसे ज़रूरत है, ताकि वह अपने सर्वोत्तम स्वरूप में विकसित हो सके। हमारा लक्ष्य ऐसे समुदायों का निर्माण करना है जहाँ बच्चे सुने जाएं, सराहे जाएं और सशक्त बनें—और ये नाटक उस सपने को सच होते देखने का माध्यम हैं,” सीईओ ने कहा।
ये प्रस्तुतियां दोहरी भूमिका निभाती हैं—एक ओर ये बच्चों के कौशल, आत्मविश्वास और विकास को बढ़ावा देती हैं, वहीं दूसरी ओर ये समुदाय को शिक्षित और संवेदनशील बनाती हैं। इस प्रकार, एसओएस इंडिया के समग्र बाल विकास और सामाजिक परिवर्तन के लक्ष्य को आगे बढ़ाती हैं। इन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कई बच्चों ने स्कूल में नामांकन कराया है और समुदायों ने बाल पंचायतों को समर्थन देना शुरू किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये प्रस्तुतियां केवल जागरूकता तक सीमित नहीं, बल्कि ठोस समुदायिक सहभागिता और क्रिया की ओर भी अग्रसर हैं।
एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज इंडिया के बारे में
1964 में स्थापित, एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज इंडिया उन बच्चों को गुणवत्ता युक्त देखभाल सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है जो या तो अपने माता-पिता से वंचित हैं या इस जोखिम में हैं। हमारी विशेष देखभाल पहलों जैसे फैमिली लाइक केयर, फैमिली स्ट्रेंथनिंग, किनशिप केयर, शॉर्ट स्टे होम्स, फोस्टर केयर, यूथ स्किलिंग, इमरजेंसी चाइल्ड केयर और स्पेशल नीड्स चाइल्ड केयर—का उद्देश्य बच्चों के जीवन को बदलना और उन्हें आत्मनिर्भर एवं समाज का योगदानकारी सदस्य बनाना है।
संस्था कमजोर परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है, जिससे वे बच्चों के लिए एक सुरक्षित और पोषणयुक्त वातावरण बना सकें। आज देशभर के 22 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 32 एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज के 440 परिवारों में 6,500 से अधिक बच्चे रहते हैं, जिन्हें एसओएस माताओं और आंटियों का स्नेहपूर्ण संरक्षण प्राप्त है। भारत की सबसे बड़ी स्वयं-कार्यान्वित बाल देखभाल संस्था के रूप में एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज इंडिया हर साल 65,000 से अधिक बच्चों को सशक्त बनाती है और 83,000 से अधिक ज़िंदगियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है।