Faridabad NCR
कांवड़ियों के मार्ग पर पूर्ण सुविधा सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान दिल्ली-मथुरा रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग-2), आगरा कैनाल और बाईपास रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं।
जलभराव, बिजली की तारें और डंपिंग यार्ड से न हो कांवड़ियों को परेशानी
डीसी ने निर्देश दिए कि सभी प्रमुख कांवड़ शिविरों में उचित लाइटिंग, साफ-सफाई और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एनएचएआई, एफएमडीए, नगर निगम सहित सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि शिविरों व मार्गों पर रिफ्लेक्टर, दिशा-निर्देश दर्शाने वाले संकेतक बोर्ड लगाए जाएं ताकि कांवड़ियों को मार्ग की स्पष्ट जानकारी मिल सके। चिन्हित स्थानों पर एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए। कावड़ियो के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेंस कि भी व्यवस्था हो। चिन्हित जगहों पर जहा सड़क में जलभराव होते हो वहां जलभराव को रोकने के उचित प्रबंध किये जाए। उन्होंने कहा कि आगरा कैनाल और बाईपास रोड से कांवड़ियों का आवागमन ज्यादा होता है, इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उस सड़क की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें, जिससे कांवड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कावड़ियों के निकलने वाले रास्ते पर कोई डंपिंग यार्ड होतो उसकी साफ़ सफाई कराई जाए। रास्ते में जहां भी बिजली की तारे नीचे लटक रही हो उनकी ठीक व्यवस्था करें। जिन रास्तों पर बिजली की तारे ज्यादा नीचे हो उन रूटों को बंद किया जाए। कावड़ियों के निर्धारित रास्ते में कोई मीट की दूकान होतो उसको तुरंत बंद करवाया जाए।
यातायात नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन की हो पूर्ण व्यवस्था
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि कांवड़ियों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ता है। इस दौरान ट्रैफिक को सामान्य बनाए रखने के लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने संबंधित थाना प्रबंधकों को भी निर्देश दिए कि जहां ट्रैफिक ज्यादा तेज हो वहां बैरिकेड लगाए जाएं। निर्धारित मार्गों पर कावड़ियों के अलावा आमजन के वाहनों के आवागमन को न जाने दे।
कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की ऊंचाई सीमित रखें
डीसी विक्रम सिंह ने जिलावासियों से अपील की कि यात्रा के दौरान सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया गया कि ट्रकों या अन्य वाहनों पर डीजे सिस्टम को अधिक ऊंचाई तक न लगाएं, जिससे बिजली की तारों या पुलों से टकराने जैसी घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा का विषय है, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना हम सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।