Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने अहीर वाडा सरकारी स्कूल के सभी गुरुजनों को पौधा देकर सम्मानित किया। हमारे शास्त्रों में गुरु का स्थान हमेशा ही ऊँचा रहा है कहते भी हैं कि गुरु बिना ज्ञान नहीं इसलिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने बल्लभगढ अहीर वाडे में स्थित सरकारी स्कूल में जाकर सभी गुरुजनों को पौधा भेंट करके सम्मानित किया।
बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने कहा कि गुरु वो इंसान है जो अपना पुरा जीवन बच्चों के जीवन के लिए समर्पित कर देता है यही कारण है कि पहला स्थान माँ का और दुसरा स्थान हमेशा गुरु का ही रहा है।
इस गुरु पूर्णिमा सभी कोशिश करें कि अच्छी शिक्षा चाहे जहाँ से भी मिले उस शिक्षा का मान रखें और कभी अपने गुरुजनों को ना भुले।