Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में गजेंद्र वासी फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर 20A फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुकेश वासी सरलागढ पलवल ने पुलिस चौकी बस स्टैण्ड बल्लबगढ़ में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 19 साल से सोहना पुल के पास डा० लाल के नाम से क्लीनिक चला रहा है, 29 जून को उसके व्हाट्सप पर मैसेज आया जिसमे उससे 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी साथ ही पुलिस व अन्य परिवार के सदस्य को इस बारे में बताने से मना किया था। जिस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ में विभिन्न धाराओं के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने तकनीकी आधार पर कार्रवाही करते हुए गजेंद्र वासी गांव दतालोटी जिला डीग भरतपुर राजस्थान हाल फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर 20A फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि गजेंद्र ने अपने गांव दतालोटी राजस्थान में नया मकान बनाया था जिसके चलते उस पर कर्जा हो गया था तथा कर्जा उतारने के लिए उसने शिकायतकर्ता से रंगदारी मांगी। आरोपी ने डाक्टर का नंबर क्लीनिक के बाहर लगे बोर्ड से लिया था और उसके बाद अपने मोबाईल फोन से डाक्टर के पास व्हाट्सएप पर रंगदारी बारे मैसेज किया था। आरोपी स्नातक पास है तथा बेरोजगार है जिससे वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद किया है।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।