Faridabad NCR
समाजसेवी संगठनों की पहल : नगर निगम फरीदाबाद आयुक्त से हुई बैठक में शहर की स्वच्छता और हरियाली पर हुआ मंथन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 जुलाई। आज मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विमल खंडेलवाल के नेतृत्व में एक सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम कार्यालय में आयुक्त धीरेन्द्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की। शहर की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं हरियाली के विषय पर आयोजित इस बैठक में समाज के सक्रिय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शहर के विकास के लिए कई सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में मानसून के दृष्टिगत नालों की सफाई, जलभराव की रोकथाम, सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण तथा स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी के साथ तेज़ी से चलाने पर ज़ोर दिया गया। विमल खंडेलवाल ने सुझाव दिया कि नगर निगम के प्रयासों में सामाजिक संस्थाओं को भी औपचारिक रूप से जोड़कर ज़मीनी बदलाव लाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल मधुसूदन माटोलिया, बांके बिहारी शर्मा, किशन सिंह राजपुरोहित सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आयुक्त धीरेन्द्र सिंह का पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। यह स्वागत सम्मान न केवल सद्भाव का प्रतीक था, बल्कि समाज और प्रशासन के बीच समन्वय को भी दर्शाता है।
आयुक्त धीरेन्द्र सिंह ने मारवाड़ी युवा मंच की पहल की सराहना करते हुए कहा— “निगम समाज के जागरूक नागरिकों के साथ मिलकर शहर को बेहतर बनाने के लिए सदैव तत्पर है। यदि किसी अधिकारी या विभाग द्वारा लापरवाही होती है, तो कृपया मुझे सीधे सूचित करें। मैं व्यक्तिगत रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करूंगा।” बैठक के अंत में प्रतिनिधिमंडल ने निगम के सहयोग और संवादशीलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यह विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी शहर हित के अभियानों में पूरी ऊर्जा और समर्पण से जुड़े रहेंगे। यह बैठक शहर के भविष्य को लेकर एक साँझा संकल्प और सकारात्मक साझेदारी का प्रतीक रही।