Faridabad NCR
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक फरीदाबाद में सम्माननीय प्रभजोत सिंह का स्वागत किया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 जुलाई। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, फरीदाबाद में सम्माननीय श्री प्रभजोत सिंह, महानिदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, हरियाणा का हार्दिक स्वागत किया गया। उनका स्वागत संस्थान की प्राचार्या, सभी विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों एवं समस्त स्टाफ द्वारा आत्मीयता के साथ किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के तहत एक वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें श्री प्रभजोत सिंह ने सहभागिता करते हुए हरित पहल को प्रोत्साहित किया।
श्री सिंह ने संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ एक सहभागी संवाद सत्र भी किया, जिसमें उन्होंने उनके कार्यों की सराहना की तथा उन्हें अपने व्यक्तिगत एवं संस्थागत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समर्पित मेहनत और लक्ष्य आधारित कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सतत आत्मविकास एवं कौशल उन्नयन की महत्ता पर बल देते हुए, तकनीकी शिक्षा के निरंतर बदलते परिदृश्य में प्रासंगिक बने रहने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
उनका यह दौरा संस्थान के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शी सिद्ध हुआ, जिसने तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता एवं सतत विकास के प्रति सभी को एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ प्रतिबद्ध किया।