Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच की टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टा बरामद किए है।
पुलिस प्रवक्ता ने हुए बताया कि 10 जुलाई को क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने सद्दाम (26) वासी बलराम नगर गाजियाबाद उ.प्र. हाल Ac नगर, फरीदाबाद को एक देसी कट्टा सहित दशहरा ग्राऊन्ड बल्लबगढ से व क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने विक्की (24) वासी सुभाष कॉलोनी, बल्लभगढ़ को एक देसी कट्टा सहित आगरा कैनाल की पटरी, नजदीक सेक्टर-17 पुल फरीदाबाद के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
आरोपियों को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।